बगदाद ! इस्लामिक स्टेट (आईएस) का प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी कथित तौर पर अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में सीरिया-इराक की सीमा के निकट घायल हो गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हवाई हमलों में गुरुवार को सीरियाई सीमा के निकट आईएस कमांडरों के छिपने के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस हमले में अल-बगदादी के साथ ही आईएस का एक अन्य कमांडर भी घायल हो गया है। अमेरिका के नेतृत्व में आतंकवाद रोधी गठबंधन सेना ने कथित तौर पर कहा है कि इस खबर की पुष्टि नहीं की जा सकती और इस बारे में अधिक ठोस सबूत का इंतजार है। लेकिन गठबंधन सेना ने उस समय और उस स्थान पर किए गए हवाई हमले से इंकार नहीं किया है।
गठबंधन सेना के हवाई हमले में बगदादी घायल

Be the first to comment on "गठबंधन सेना के हवाई हमले में बगदादी घायल"