जोहानसबर्ग। बालीवुड अभिनेत्री और किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन प्रीति जिंटा दक्षिण अफ्रीका की ट्वंटी-20 ग्लोबल लीग में स्टॉलनबॉश टीम की मालकिन बन गई हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी हारून लोगार्ट ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि प्रीति ट्वंटी-20 ग्लोबल लीग परिवार की सदस्य बन गई हैं और दक्षिण अफ्रीका में उनका स्वागत है। हमें उम्मीद है कि आईपीएल का उनका अनुभव लीग में काम आएगा। प्रीति 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन बनीं थी और इस समय वह आईपीएल की एकमात्र महिला मालकिन हैं।
ग्लोबल लीग में स्टॉलनबॉश की मालकिन बनीं प्रीति जिंटा

Be the first to comment on "ग्लोबल लीग में स्टॉलनबॉश की मालकिन बनीं प्रीति जिंटा"