ग्वालियर। ग्वालियर में आज भाजपा की दिवंगत वरिष्ठ नेता राजमाता विजयाराजे सिंधिया की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। राजमाता सिंधिया की प्रतिमा राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में स्थापित की गई है। प्रतिमा का अनावरण केन्द्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर और मंत्री मायासिंह ने किया। कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक श्री सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू, कुलपति, जनप्रतिनिधिगण और संबंधित अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है राजमाता सिंधिया ने ग्वालियर राजघराने की दहलीज को लांघकर राजनीति में एक विशिष्ठ स्थान बनाया था। भाजपा में वह कई बड़े पदों पर रही और अपने अंतिम समय तक भाजपा से जुड़ी रही।
ग्वालियर : राजमाता विजयाराजे सिंधिया की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

Be the first to comment on "ग्वालियर : राजमाता विजयाराजे सिंधिया की आदमकद प्रतिमा का अनावरण"