दमोह. जिले के बटियागढ़ थाना इलाके में आने वाले बकायन गांव में शुक्रवार अल सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. लोहे की गर्डर ले जा रहा एक ट्रक एचआर 63 बी 6197 तेज रफ्तार में एक कच्चे मकान को तोड़ते हुए अंदर सो रहे पति-पत्नी पर चढ़ गया, जिसमें मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. इसके बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी को बुलाया गया, लेकिन वो ट्राले को नहीं हटा पाई. इसके बाद क्रेन की मदद से उसे हटाकर चिक्कू पिता कनछेदी रैकवार(50) और उसकी पत्नी कल्लो बाई के शवों को बाहर निकाला गया. शवों को निकालने में ही तीन घंटे लग गए. घटना के बाद पूरे गांव में शोक छा गया. पूजा करके घर लौटी थी जानकारी के मुताबिक कल्लो बाई अल सुबह गांव के एक घर में हो रही पूजा में शामिल होकर वापस लौटी थी. इसके 15 मिनट बाद ही ट्रक ने घर में घुसकर उन्हें रौंद दिया. पुलिस मामले में फरार ड्राइवर की तलाश में लग गई है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि ट्रक किसका था और कहा जा रहा था.
घर के अंदर घुसा ट्रक, पति-पत्नी की हत्या

Be the first to comment on "घर के अंदर घुसा ट्रक, पति-पत्नी की हत्या"