सीहोर। समग्र अनुसूचित जाति-जनजाति संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन प्रेमनारायण परमार शिक्षक की अध्यक्षता व अमृत बवीसा के विशेष आतिथ्य में माता मंदिर मंदिर सीवन नदी चौराहा सीहोर पर रखी गई। जिसमें उपस्थित वरिष्ठजनों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। तत्पश्चात अनारसिंह मालवीय, प्रेमनारायण परमार सहित सभी उपस्थितजनों की सहमति से म.प्र.अनुसूचित जाति जनजाति (समग्र) के जिलाध्यक्ष डॉ.जी.आर.मालवीय को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर बलाई समाज जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारासण , मंदिर समिति अध्यक्ष रामकिशन, अमानसिंह, गुलाबसिंह, संतोष, किशोर सिंह, प्रभुलाल सहित कई समाज जन उपस्थित रहे।
घासीराम मालवीय जिलाध्यक्ष नियुक्त

Be the first to comment on "घासीराम मालवीय जिलाध्यक्ष नियुक्त"