सीहोर। आज चर्च ग्राउंड पर विदिशा अन्डर 16 और सीहोर के अन्डर 14 के बीच हाकी मेच का अयोजन हूआ। जिसमें विदिशा ने 4 गोल और सीहोर के युवा बालकों ने 7 गोल दागे 7/3 से सीहोर की टीम ने विजय हासिल की सीहोर की ओर से अमान उल्लाह खांन, रवी, सोनू, राजकुमार, शिवेन्द्र तथा यासीर ने अलग-अलग गोल किये, जिसमें 7 वा गोल अकलेश और विकेश ने दागा। विदिशा की ओर से तीन गोल दागे गए। सीहोर टीम के कोच नेशनल पिल्येर रसुल अहमद सिद्दीकी जो सीहोर मे यूवा प्लेयरों को बहूत मेहनत से तैयार कर रहे हैं। उनकी मेहनत की वजह से सीहोर मे वापस हाकी के अच्छे खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं।

इस मौके पर मण्डी थाना प्रभारी गूजर जी वरिष्ठ, नेता कूतूबउद्दीन शेख, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शमीम अहमद, पूर्व कोच जलील चौधरी, अजीज खा, मेहमूद अली ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ो का परिचय प्राप्त कर स्वागत किया और कोच रसूल अहमद सिद्दीकी की एवं यूवा खिलाड़ीयो को स्वागत किया।


Be the first to comment on "चर्च ग्राउंड पर विदिशा अन्डर 16 और सीहोर के अन्डर 14 के बीच हाकी मेच का अयोजन सीहोर टीम ने मारी बाजी"