महराजगंज (एनएसएन)। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी के हथिगढ़वा टोला खरहनिया में 700 रुपये की चोरी करने का आरोप लगा कर गांव के चार दंबग युवकों ने एक 17 वर्षीय युवती को बुरी तरह से पीटा, और उसके सिर का बाल काट दिया।

लड़की ने बताया मंगलवार शाम को गांव के मूर्ति पंडाल में दर्शन करने गयी उसी समय चार लड़कों ने उसके ऊपर 700 रुपये जेब से निकाल लेने का आरोप लगाया और जब उसने कहा कि मैंने चोरी नहीं किया उसके बाद अगले दिन चारों लड़कों ने सुबह उसके घर आकर मारने पीटने लगे और बाल काट दिये। हथिगढ़वा के लड़की की सिर मुड़ाने के मामले में लड़की की मां दुर्गावती देवी की तहरीर पर चार लोग सुनील पुत्र अज्ञात, काशी पुत्र बृजलाल, नाथू पुत्र बनारसी, संजय पुत्र जगदीश निवासी हथिगढ़वा खरिहनिया के खिलाफ 354बी, 452, 323, 504, 506, 509 आईपीसी व 3/4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें सुनील की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Be the first to comment on "चोरी के आरोप में दबंगों ने युवती के बाल मुंडवाये"