सीहोर। दिल्ली में आयोजित खेलो इडिंया खेलो स्कुल गेम्स का आयोजन दिनंाक ३१ जनवरी से ८ फरवरी तक दिल्ली में किया जा रहा हैै। जिसमें सीहोर से शैलेन्द्र सिंह चौहान वेटलिफिटंग खेलो इडिंया खेलो के कोच नियुक्त हुऐ है। जो कि सीहोर जिले के लिये गौरव कि बात है। एवं म.प्र. को गौरंवित किया है। शैलेन्द्र सिंह चौहान स्कुल गैम्स में २००७ से अभी तक वेटलिफिटंग के कोच नियुक्त रहे है। स्कुल गैम्स में नेंशनल में चौहान द्वारा कई म.प्र.केे बच्चों ने मेडल भी हासिल किये है। चौहान ने बातया कि खेलो इडिंया खेलो में म.प्र. के नेंशनल से चुने हुऐ है और नेंशनल वेटलिफिटंग ओपन से बच्चों को चुना है। म.प्र.से कुल तीन बालिका और पांच बालक ८ बच्चों का चयन किया गया है। जो दिनांक ३ फरवरी को नई दिल्ली खेलो इडिंया खेलो के लिये रवाना होंगे। चौहान कि इस उपलब्धि पर सीहोर के जिला शिक्षाधिकारी एस.पी.त्रिपाठी, जिला खेल अधिकारी भरतलाल शर्मा, उत्कृष्ट प्राचार्य आर.के.बांगरे, व्या.शिक्षक नाराणय कुशवाह, अताउल्ला खान, महेन्द्र बाथम, मॉडल स्कुल प्राचार्य प्रावीण प्रजापति, अभिषेक श्रीवास्तव, महेश वार्म, राजेंद्र देशमुख, रावेन्द्र चौहान, शैलेन्द्र सिंह चंदेल बधाई दि ।
चौहान खेलो इडिंया खेलो वेटलिफिटंग कोच

Be the first to comment on "चौहान खेलो इडिंया खेलो वेटलिफिटंग कोच"