नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए चार सुपारी किलर को गिरμतार किया है। पकड़े गए सभी हत्यारे डॉन दाऊद इब्राहिम के दाहिने हाथ छोटा शकील के इशारे पर छोटा राजन को तिहाड़ जेल में मारने आए थे। सभी सुपारी किलर इंटरनेट कॉल के जरिए छोटा शकील के संपर्क में थे। उनकी तिहाड़ जेल के अंदर छोटा राजन को मारने की योजना थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिल गई, जिसके आधार पर इनको गिरμतार कर लिया गया। सभी हत्यारे दिल्ली- एनसीआर के रहने वाले हैं। तीन जून को गिरμतार किए गए इन हत्यारों की पहचान रॉबिन्सन, जुनैद, यूनुस और मनीष के रूप में हुई है।
छोटा राजन को मारने की साजिश नाकाम

Be the first to comment on "छोटा राजन को मारने की साजिश नाकाम"