भोपाल : जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र भोपाल में इलाज करवा रहे दतिया निवासी श्री संजय तिवारी से मिलने अस्पताल गये। डॉ. मिश्र ने श्री तिवारी के उपचार के बारे में चिकित्सकों से बातचीत की। जनसम्पर्क मंत्री ने श्री संजय तिवारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने श्री संजय तिवारी के स्वास्थ की जानकारी ली

Be the first to comment on "जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने श्री संजय तिवारी के स्वास्थ की जानकारी ली"