अभिषेक को लेकर आज भी है करिश्मा और ऐश के बीच दूरियां , शाहरुख़ की पार्टी में एक दूसरे से क्यों दूर दूर रहीं करिश्मा और ऐश्वर्या
एक ज़माने में करिशा कपूर बच्चन फैमली की बहु बनने की तैयारी कर रही थीं। करिश्मा और अभिषेक की शादी इतनी पक्की हो गई थी कि दोनों की सगाई तक हो गई थी.. लेकिन. किस्मत को कुछ और ही था मंज़ूर। अभिषेक और करिश्मा की सगाई टूट गई और बच्चन बहू बनते बनते रह गईं करिश्मा कपूर
करिश्मा और अभिषेक की सगाई टूटने की वजह से बच्चन और कपूर फैमली में कई दिनों तक तनातनी रही हालांकि अब कपूर ख़ानदान के साथ बच्चन फैमली का रिश्ता नॉर्मल हो गया है.. लेकिन अभिषेक और करिश्मा आज भी एक दूसरे से आंखें मिलाने में कतराते हैं।

शॉकिंग बात ये है कि अभिषेक की वजह से उनकी वाइफ ऐश्वर्या भी करिश्मा से बात नहीं करती हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय अपने हबी अभिषेक के साथ पहुंची थीं शाहरुख़ ख़ान के घर मन्नत में पार्टी करने. उस पार्टी में करिश्मा कपूर भी मौजूद थीं.। पार्टी में ऐश और करिश्मा का कई बार आमना-सामना भी हुआ.. लेकिन दोनों ने एक दूसरे को देखकर भी कर दिया अनदेखा । बता दें कि लास्ट ईयर जब इस अवॉर्ड फंग्शन में ऐश्वर्या और करिश्मा आमना-सामने आईं थीं.. तो वहां भी दोनों के बीच सेम यही सिचुएशन देखने को मिली थी। को पता चला था कि उस रात एक छत के नीचे रहने के बाद भी ना तो करिश्मा ऐश्वर्या से मिली थीं.. और ना ही बच्चन बहू ने लोलो से कोई हाय-हैलो किया था । आपको बता दे कि एक वक्त ऐसा भी था जब ऐश्वर्या और करिश्मा में अच्छी बनती थी। अब सवाल ये है कि क्या करिश्मा के दिल में आज भी है अभिषेक के साथ सगाई टूटने की कसक.. क्या ऐश्वर्या को देखकर करिश्मा को याद आ जाता है बच्चन
Be the first to comment on "जब एक ही पार्टी में मिले अभिषेक, ऐश और करिश्मा, ऐश ने करिश्मा को देख क्या किया ?"