सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा और एसडीओपी श्री जी पी अग्रवाल के मार्गदर्शन में जावर थाना प्रभारी अवधेश शेषा , उप निरीक्षक वी एस कुशवाह उप निरीक्षक सुनील सिंह राजपूत प्रधान आरक्षक प्रतीक आरक्षक संतोष ने घेराबंदी कर 60 लीटर शराब से भरी दो बड़ी अवैध केन जप्त की साथ ही बादल पिता अमलावद, पापुन पिता साई राज और अमिस पिता तीर्थ निवासी ग्राम मुंदीखेड़ी को भी हिरासत में लिया।
जावर: अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार।

Be the first to comment on "जावर: अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार।"