चंडीगढ़. दो साध्वियों से बलात्कार के मामले में 20 साल के लिए सलाखों के पीछे गए डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल में गए 15 दिन बीत चुके हैं. हैरत की बात ये है कि कभी करोड़ो भक्तों के बीच शहंशाह की तरह बैठने वाले राम रहीम के परिवार से अभी तक जेल में मिलने कोई नहीं पहुंचा है. जिला प्रशासन से मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राम रहीम के परिवार से कोई भी उन्हें मिलने नहीं पहुंचा है. बता दें कि अभी तक जिन लोगों ने बाबा से मिलने की इच्छा जाहिर की थी, उनकी सूची को जिला प्रशासन ने वरिफिकेशन के लिए पुलिस के पास भेजा हुआ है. वहीं राम रहीम के जिन लोगों से मिलने की इच्छा जाहिर की थी, उनमें उसके बेटे जसमीत और उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत का नाम शामिल है. बता दें कि बाबा की ओर से 10 लोगों की लिस्ट जेल प्रशासन को दी गई थी. बात हनीप्रीत की करें तो उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है औऱ पुलिस लगातार उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. जेल में मौजूद सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों की मानें तो राम रहीम डिप्रेशन में है और लगातार अपने बीमार होने की बात कहा रहा है. पीडीआईएमएस से डॉक्टरों की एक टीम को उनकी जांच के लिए भेजा गया था. सूत्रों की मानें तो हरियाणा सरकार ने पीडीआईएमएस के डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जेल में एक अलग कमरा राम रहीम के लिए स्टैंडबाई के तौर पर रखा जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर वहां बाबा को शिफ्ट किया जा सके.
जेल में राम रहीम के 15 दिन पूरे, करोड़ों भक्त होने के बावजूद मिलने कोई नहीं पहुंचा

Be the first to comment on "जेल में राम रहीम के 15 दिन पूरे, करोड़ों भक्त होने के बावजूद मिलने कोई नहीं पहुंचा"