लॉस एंजिलिस। गायिका काइली मिनोग का कहना है कि अभिनेता जोशुआ सैश से अलग होने के बाद वह अवसादग्रस्त हो गई थीं। ‘द संडे टाइम्स’को दिएसाक्षात्कार में गायिका ने कहा कि इससे उबरने के लिए वह अपनी सहेलियों के साथ समय बिताने थाईलैंड गई थीं।
काइली ने पत्रिका से कहा कि वह इस पूरी घटना से उबरना चाहती थीं और उनका पूरी शारीरिक तंत्र इससे प्रभावित हुआ।

उन्होंने कहा कि वह अवसाद का शिकार थीं। उनका कहना है कि उन्हें अब भी प्यार करना पसंद है लेकिन वह खुद को थोड़ा समय देना चाहती हैं।
Be the first to comment on "जोशुआ सैश से अलग होने के बाद अवसाद का शिकार हो गई थीं काइली मिनॉग"