गरबा महोत्सव के सफल आयोजन पर नपाध्यक्ष का माना आभार
सीहोर। भारतीय जीवन बीमा निगम के पदाधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा बुधवार को टाउन हाल स्थित माँ दुर्गा स्थपना स्थल पर प्रसाद वितरण का आयोजन रखा गया। इस मौके पर उपस्थित एलआईसी परिवार ने गरबा महोत्सव के सफल आयोजन किये जाने पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद व्यक्त करते हुए आशा जताते हुए कहा कि जिस तहर नगर पालिका द्वारा शहर में विकास कार्य किये जा रहे हैं उसी तरह जनहित में धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन आगे भी नपा द्वारा कराये जायेगें।

इस अवसर पर प्रमुख रुप से दिलीप रेडऊ वरिष्ठ प्रबंधक, सुरेन्द्र सिंह यादव, सुरेश यादव, संतोष भावसार, श्रीमति शीतल पॉल, हेमलता वशिष्ट, अर्चना जैन, चन्द्रकला अग्रवाल, प्रेमनारायण परमार, विक्रांत अनवेकर, मंगेश मोहरिर्य, रविकांत कुमरे, गणेश कुशवाह, रघुनाथ कासारे, श्रीमति श्रीाकांति रावत, श्रीशांति बेक, उमेश कुशवाह, रामकुमार रायकवार, राजेन्द्र सिंगरवाल, लक्ष्मीनारायण, सिल्वेरिस शेख आदि उपस्थित रहे।
Be the first to comment on "टाउन हॉल स्थित माँ दुर्गा स्थापना स्थल पर एलआईसी परिवार ने किया प्रसाद वितरण"