टीएमपी कर्मचारी व एलआईसी विकास विरोधी-राजीव गुप्ता
सीहोर । स्थानीय एल आई सी कार्यालय में भोजनावकाश के दौरान निगम द्वारा ट्रांसफर मोबिलिटी पॉलिसी लागू करने के खिलाफ कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है । अखिल भारतीय स्तर पर यूनियन ने जोरदार प्रतिरोध करते हुए प्रत्येक कार्यालय में कर्मचारियों ने उक्त नीति के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की । आन्दोलित कर्मचारियों को यूनियन के संयुक्त सचिव व इकाई सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि उच्च प्रबन्धन हिटलरशाही पर आमादा है । कर्मचारियों ने एलआईसी के विकास व देश सेवा में अभूतपूर्व योगदान दिया है ।

एलआईसी की अभूतपूर्व प्रगति से इसे समझा जा सकता है । लेकिन प्रबन्धन अपने अडियल रवैये पर आमादा है । इस पॉलिसी के लागू होने से कर्मचारियों का अहित तो होगा ही साथ ही एलआइसी की प्रगति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडेगा । कर्मचारी इस तानाशाही के िालाफ एकजुट है तथा इस पॉलिसी के वापस होने तक संघर्ष किया जायेगा । साथी मंगेश मोहर्रिर अध्यक्ष ने जोरदार नारेबाजी करवाते हुए प्रबन्धन की उक्त नीतियों का पुरजोर विरोध किया । नारेबाजी करने वालों में प्रमुख रूप से लक्ष्मीनारायण मालवीय, मंगेश मोहर्रिर, राकेश राठौर, सुरेन्द्र सिंह यादव, श्रीमती हेमलता वशिष्ठ, श्रीमती सुनीता नायर, श्रीमती रोशनी विजय देशमुख, सिल्वेरियुस खेस्स, रघुनाथ कसारे,एस यादव, श्रीमती शांति बेक, प्रेम बेक, विक्रान्त अनवेकर, प्रेमसिंह मीणा, संतोष भावसार, संतोष परते, राजकुमार बाथम, राजकुमार रायकवार, महेश सोनी, ब्रजलाल पटेल, प्रेम नारायण परमार, राजेन्द्र सिंग्रवाल, सुरेश यादव, कुशल भारती, उमेश, बहादुर, बालमुकुन्द, लक्ष्मीनारायण, आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।


Be the first to comment on "ट्रांसफर मोबिलिटी पॉलिसी के खिलाफ एल आई सी कर्मचारियों ने हल्ला बोला"