Sanjay Bhalla
Bhopal : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संचालित अखिल भारतीय समन्वित चना अनुसंधान परियोजना परिषद् की सामूहिक वैज्ञानिकों बैठक आर ए के कृषि महाविद्यालय सीहोर द्वारा सफल आयोजन किया गया ! कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के क्षेत्रीय अभियांत्रिकी नबी बाग भोपाल में किया गया ! कार्यक्रम में देश में चल रही चने पर अनुसंधान कार्य विवेचना की गयी !

भारतीय दलहन अनुसंधान के निदेशक डॉ एन पी सिंह परियोजना समन्वयक डॉ जी पी दिक्षित तथा राजमाता विजयाराज सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति प्रोफ़ेसर ए के सिंह , संचालक अनुसंधान वी एस बघेल मौजूद रहे !



इस समूहीक बैठक में अधिष्ठाता आर के वर्मा (आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय, सीहोर) व चना पारियोजना के प्रभारी डॉ डी आर सक्सेना में विशेष योगदान रहा !

कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रीमती पूजा सिंह ने किया !
इस आयोजन में देश विदेश के तमाम वरिष्ठ और प्रसिद्ध वैज्ञानिकों ने भाग लिया !



इस आयोजन के लिए चना पारियोजना के प्रभारी डॉ. डी.आर.सक्सेना ने आए हुए सभी मेहमानों , कार्यालय कर्मचारियों, पत्रकार बंधू , छात्रों का आभार माना !

कार्यक्रम में प्रमुख वैज्ञानिक डॉ ए़स स़ी ग़ुप्ता, वैज्ञानिक ए .एन टिकले , वैज्ञानिक खण्डे , डॉ म़ोहम्मद यासीन, डॉ स़ंदीप शर्मा, डॉ आर प़ी़ सिंह , इंजीनियर.पी.के.शर्मा, वैज्ञानिक अशोक चौधरी, पत्रकार आमिर खान , आर सी भल्लावी , के पी सिंह , अभिषेक चौहान, हफ़ीज़ खान ,राजेंद्र
सपरे ,शैलेंद्र कुशवाहा, मनोज व भारी तादाद में किसान, व लोग मौजूद रहे !


Be the first to comment on "तीन दिन चली चने पर राष्ट्रीय बैठक का समापन"