दशहरे में डीजे बजाने की मांग को लेकर सलेमपुर कस्बा के दुर्गा पंडाल आयोजकों ने बुधवार की शाम रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। दशहरा के अवसर पर डीजे बजाने पर रोक लगा दिया गया है। इसका विरोध जनपद के अधिकांश दुर्गा पंडालों के आयोजक कर रहे हैं। बुधवार को सलेमपुर कस्बा के 16 पंडालों के आयोजक एकत्र हुए और अधिकारियों के आदेश का विरोध करते हुए सलेमपुर लार मार्ग को कस्बे में ओवर ब्रिज के पास जाम कर दिया। देखते ही देखते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। कोतवाल विजय सिंह गौर मय फोर्स ओवर ब्रिज पर पहुंचे और जाम लगाए आयोजकों को समझाने लगे। काफी मान मन्नौवल के बाद आयोजक माने। आयोजकों ने कहा कि यदि दुर्गा पंडालों में डीजे नहीं बजेगा तो मूर्ति के पास लाइट भी नहीं जलाएंगे। इस दौरान अशोक मद्धेशिया, बिरला चौरसिया, सुनी लाल गुप्ता, नन्हें गुप्ता, गोविन्द, मुन्ना कुमार, उमेश कुमार, हरिओम कुमार, मन्टू सिंह, धीरेन्द्र सिंह, मोहन गुप्ता, विजय, श्रीराम, अरविन्द जायसवाल, प्रेम कुशवाहा, चंद्रसेन कुशवाहा आदि मौजूद रहे
दशहरे में डीजे बजाने की मांग को लेकर आयोजकों ने किया रास्ता जाम

Be the first to comment on "दशहरे में डीजे बजाने की मांग को लेकर आयोजकों ने किया रास्ता जाम"