दिल्ली एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां रेडियोएक्टिव पदार्थ के लीक होने की खबर आई। खबर की सूचना मिलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफडी की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है।
दरअसल घटना दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के कार्गो टर्मिनल की है, जहां रेडियोएक्टिव पदार्थ के लीक होने की खबर आग की तरह फैल गई। लेकिन तुरंत ही एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया और तलाशी शुरू की।

तलाशी के बाद आईजीआई के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि
UPDATE: Delhi Police says leaked material is medicinal in nature. NDRF on the spot.
Delhi Police says the suspected radioactive leak at Delhi Airport is a medical equipment. (earlier visuals from the area)pic.twitter.com/9Q9rzmX0Ny
एक विमान में दवाई मिली है।
उस कनसाइनमेंट पर रेडियोएक्टिव लिखा गया है। हालांकि उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Be the first to comment on "दिल्ली एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव पदार्थ के लीक होने की खबर से हड़कंप"