नई दिल्ली : दिल्ली में संसद मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) शाखा के प्रथम तल पर आज रात आग लग गयी। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) ने यह जानकारी दी। डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि दमकल सेवा को रात करीब नौ बजकर 25 मिनट पर एक फोन आया था जिसमें इमारत के प्रथम तल से धुंआ उठने की बात बतायी गयी थी।
दिल्ली: संसद मार्ग पर SBI शाखा में लगी आग, घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

Be the first to comment on "दिल्ली: संसद मार्ग पर SBI शाखा में लगी आग, घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ियां"