जबलपुर : जबलपुर राजीव गांधी वार्ड निवासी वाली सविता दुबे की राजस्थान के एक युवक से विवाह रचाया था. 12 दिन बाद पति के साथ मायके लौटी दुल्हन स्टेशन से मोका पाकर जेवर लेकर फरार हो गई. दुल्हन की तलाश में पति ने जीआरपी थाने पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जानकारी के अनुसार राजस्थान निवासी पंकज माली 22 वर्ष ने रेल पुलिस को बताया कि राजीव गांधी वार्ड जबलपुर निवासी सविता दुबे 20 वर्ष के साथ 14 अक्टूबर को राजस्थान के डुंगुरपुर में उसका विवाह हुआ था.

यह शादी जबलपुर के नितिन व दीपक नाम के दो युवकों ने कराई थी. शादी के 12 दिनों बाद पंकज अपनी पत्नी के साथ जबलपुर आया था और स्टेशन से ही उसकी दुल्हन गायब हो गई. जिस वक्त वो दयोदय एक्सप्रेस से जबलपुर पहुंचा था, तब उस समय नितिन व दीपक दोनों ही स्टेशन पर थे.
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी के गले में एक तोले का मंगलसूत्र, आधा तोले के कान की बाली, एक तोले की चार अंगूठियां, एक पाव की पायल, बिछिया सहित पास में रखे 21 हजार रुपए लेकर फरार हो गई. जीआरपी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं रेल पुलिस ने सविता के साथ नितिन और दीपक की तलाश शुरू कर दी है.
Be the first to comment on "दुल्हन जेवर लेकर फरार, 12 दिन पहले हुई थी शादी"