जबलपुर.राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर द्वारा विभाग प्रमुखों से 20-50 के फार्मूले पर मांगी जा रही सरकारी कर्मचारियों की जानकारी ने अमले के होश उड़ा रखे हैं. शासन की मंशा के तहत 20 साल की नौकरी पूरी कर लेने वाले और 50 साल की आयु पूरी कर लेने वालों को कम्पलसरी रिटायर किए जाने की है. सूत्रों की मानें तो इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में महकमों से जानकारी मांगी जा रही है. चूंकि शासन द्वारा ऐसे दागी कर्मचारियों पर भी इस मामले पर विशेष फोकस किया जा रहा है जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप, कानूनी कार्रवाई, शिकायतों के अंबार आदि हैं या जो स्वास्थ्य कारण बता कर अक्सर अवकाश पर रहते हैं. ऐसे कर्मचारियों को कम्पलसरी रिटायर करने मांगी जा रही जानकारी ने शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के होश उड़ा रखे हैं. कल सोमवार को इसी सिलसिले में समयसीमा की बैठक के दौरान एक बार फिर कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को यह जानकारी भेजने कहा है. इसमें कर्मचारी के वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन, मौजूद परफॉर्मेंस, मेडिकल फिटनेस आदि बिंदु शामिल हैं.
नए फार्मूले ने उड़ाए सरकारी कर्मचारियों के होश

Be the first to comment on "नए फार्मूले ने उड़ाए सरकारी कर्मचारियों के होश"