सीहोर। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम थूनाकलां में श्री दुर्गाप्रसाद कटारे एवं पं.श्री रमेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में दुर्गा माँ की चुनरी यात्रा निकाली गई। जो गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई माता मंदिर पहुंची, जहां पर श्रद्धालुओं के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा में महिला, पुरुषों के साथ युवा वर्ग में भी काफी उत्साह देखा गया एवं सभी श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए माता रानी के जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे थे।

ग्रामीणों की श्रद्धा है कि उक्त चुनरी यात्रा में निकाली जा रही माता रानी की चुनरी के स्पर्श मात्र से ही सारे दु:ख दुर हो जाते हैं एवं माता रानी की चुनरी जब गांव में से निकलती है तो गांव गृह क्लेश भी दूर जाते है। निकाली गई चुनरी यात्रा में दुर्गा उत्सव समिति के साथ ही समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे

Be the first to comment on "नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्रामीणों ने निकाली 151 फिट की चुनरी यात्रा"