सीहोर। युवा चेतना मंच के जिला संयोजक नारायण सिंह पवार के निवास पर युवा चेतना मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा नशा मुक्ति दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री पवार ने बताया कि शराब के सेवन से मनुष्य का हृदय लीवर और किडनी खराब होते हैं, साथी ही बीड़ी सिगरेट के भी भारी दुष्परिणाम होते हैं। सिगरेट में निकोटीन की मात्रा पाई जाती है जो कि शरीर का ब्लड गाढ़ा कर देती है। जिसकी वजह से हार्ट अटैक की संभावना अधिक बढ़ जाती है। इसी प्रकार तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसे जघन्य बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है। इस अवसर पर मान सिंह पवार, प्रदीप बिजोरिया, अशोक जैन, अशोक हिरदेश, महेश्वरी हरीश राठौर, ओम प्रकाश राठौर, लक्ष्मी नारायण साहू, रमेश शुक्ला, नागेंद्र तोमर, निर्मल सिंह, निर्मल सिंह पवार, भगवत सिंह गोरिया, अनिल शर्मा, वीर सिंह, निखिल साहू ,धर्मेंद्र राय, राहुल भैया, राहुल पवार, हीरा लाल लोधी, राजेंद्र साहू, दिलीप साहू, राजा मेवाड़ा आदि लोग उपस्थित थे ।
नशा मुक्ति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

Be the first to comment on "नशा मुक्ति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन"