सीहोर। निपानियाकलां के शासकीय स्कूल संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को स्वतन्त्रता आंदोलन में शहीदों की कुरबानी और देश को आज़ाद कराने में जो योगदान है


उससे छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराया और विस्तार से परिचय कराया गया एवं स्वछ भारत और स्वस्थ भारत की शपथ दिलाई एवं देश की पांच समस्यायें गरीबी, भ्रष्टाचार ,जातिवाद, आतंकवाद, साम्प्रदायिकता के संबंध में चर्चा की गई।

इस अवसर पर मंडी संचालक, श्रीमती कांता पटेल, प्राचार्य श्रीमती अनीता बडग़ुर्जर एवं शिक्षा समिति के सदस्य एवं स्कुल स्टाफ और ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Be the first to comment on "निपानियाकलां के शासकीय स्कूल में हुआ संकल्प कार्यक्रम का आयोजन"