सीहोर। सीहोर के नूतन बाल विद्या मंदिर हायर सेकण्डरी स्कूल में हर्षोंल्लास एवं गरिमामय वातावरण में शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र मोदी मुख्य ट्रस्टी गायत्री परिवार सीहोर के द्वारा माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के श्री विगृह पर माल्यार्पण कर किया गया। इसी श्रंखला में सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना एवं गणेश वन्दना की गई।

इस अवसर पर नगर के वरिष्ठजन वृद्वजन भी उपस्थित रहे। जिसमें समाजसेवी के.आर.त्यागी एवं ओमप्रकाश सेव, स्वामी दयानन्दजी गुरुदेव अद्वेतस्वरुप आश्रम शुगर फेक्ट्री चौराहा, विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमति सर्मिला राघव, सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्रा प्राची राठौर का शॉल श्रीफल उपहार एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक सुरेश त्यागी एवं श्रीमति माया त्यागी द्वारा समस्त शिक्षकों का सम्मान उपहार भेंट कर किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा बीच-बीच में विभिन्न सांस्कृतिक की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सभी आगन्तुकों एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को सहभोज करवाया गया। अंत में विद्यालय के संचालक श्री सुरेश त्यागी एवं संचालिका श्रीमति माया त्यागी द्वारा उद्बोधन दिया गया तथा कार्यक्रम में पधारे सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व कृतज्ञता प्रकट की गई।

Be the first to comment on "नूतन स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस"