सीहोर। नगर में चल रहे अग्रवाल समाज के सात दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव के पांचवे दिन ने नया इतिहास रचा क्योंकि पुरानी फिल्मों की हिरोईनों के रुप में नई युवा पिढ़ी अवसर था फिल्म जगत में वर्ष 1980 तक की लोकप्रिय रही हिरोईनों की वेशभूसा एवं हेयर स्टााईल के साथ लायलॉग बोलने की प्रतियोगिता का आयोजन समाज द्वारा किया गया। जिसमें समाज की युवतियों एवं महिलाओंने बढ़चढक़र भागीदारी की और नया इतिहास रचा। क्योंकि आमतौर पर नई फिल्मों की दिवानी आज की युवा पिढ़ी 1980 के दशक की सुपरहिट फिल्में जैसे मुगले आजम फिल्म की हिरोईन अनारकली, मधुवाला, फरिदा जलाल व शोले फिल्म की हिरोईन हेमामालिनी के रुप में नजर आई। प्रतिभाओं ने मंच से बखूब किरदार निभाया और वाहवाही लूटी और उपस्थित दर्शकों ने जमकर प्रतिभाओं की कला को सराहा। जैसे-जैसे प्रतिभागी शोले फिल्म की हिरोईन हेमामाहिली के तांगेवाली धन्नो नजर आई और उसके डायलॉगों ने उपस्थित जनसमूह की तालियों गडग़ढ़ाहाट से सभाहाल गूंज उठा।

यह रही विजेता
अग्रवाल समाज के प्रवक्ता आशीष गुप्ता ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में रोमा मित्तल प्रथम, द्वितीय मृदुला मानस अग्रवाल, रानू अग्रवाल एवं अंजली अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार एक मिनट प्रतियोगिता में रानू अग्रवाल प्रथम, कुसुम अग्रवाल द्वितीय, अंकिता अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही।
Be the first to comment on "पुरानी फिल्मों की हिरोईनों के रुप में नजर आई नई युवा पिढ़ी"