खारतूम । सूडान की राजधानी में गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। समाचार पत्र ‘सूडान ट्रिब्यून’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “दुर्घटना अल-रजवाल इलाके में घटी, जो सूडान की राजधानी खार्तूम से 530 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित है।” रिपोर्ट के मुताबिक, घटना उस वक्त घटी जब सऊदी अरब जा रही यात्रियों से भरी एक बस एक टैंकर से टकरा गई। बस यात्री उमरा की रस्म निभाने के लिए जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि घटना खराब मौसम तथा खराब दृश्यता के कारण घटी। बीते जनवरी, सूडान के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि साल 2015 में यातायात दुर्घटना में 1662 लोगों की मौत हो गई।
पूर्वी सूडान में सड़क दुर्घटना में 32 मरे

Be the first to comment on "पूर्वी सूडान में सड़क दुर्घटना में 32 मरे"