सीहोर। मंगलवार को प्रजापति समाज के जिला उपाध्यक्ष हरि प्रजापति के परिवार व समाज वालों ने सामूहिक रुप से कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे के समक्ष ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि गरीब आवेदिका लीलाबाई प्रजापति को जगदीश राय एवं राजु विश्वकर्मा जो कि उसके पड़ोस में ही रहते है, इन लोगों के द्वारा मेरा घर को हड़पने की नियत से मझे प्रताडि़त करते हुए मेरे दरबाजे के सामने जानबूझकर खड़े होकर पेशाब करते हैं, मेरा पति सुबह से दारु पी लेता है, जिसका फायदा उठाकर यह मुझे डराते धमकात रहते हैं। जगदीश राय के यहां शौचालय नहीं होने से यह मेरे घर के सामने ही शौच करते हैं। पूर्व में भी इन लोगों द्वारा मेरा निकलने का रास्ता बंद कर दिया था, जिसको तहसीलदार महोदय द्वारा फर्सी रखवाकर रास्ता क्लीयर करवाया गया था। मेरे भाई लोग भी यहीं रहते हैं, परन्तु जगदीश राय व उसके परिवार द्वारा उन पर भी तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया गया था, जिसके कारण मेरे भाई लोग भी इन बदमाशों से डरते हैं। इनके द्वारा मुझे डराने के लिये गुण्डे भी भेजे जाते हैं। मेरी रक्षा करने वाला प्रशासन के अलावा कोई नहीं है। उपस्थित प्रजापतियों द्वारा जगदीश राय एवं राजु विश्वकर्मा के विरुद्ध कार्यवाही कर न्याय दिलाने मांग की गई है।
प्रजापति समाज के महिला पुरुषों ने जनसुनवाई में सौंपा ज्ञापन

Be the first to comment on "प्रजापति समाज के महिला पुरुषों ने जनसुनवाई में सौंपा ज्ञापन"