सीहोर। नगर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। परन्तु अवसरों एवं मंच देने की कमी के चलते उन्हें प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर नहीं मिल पाता है। सुरभि गु्रप फिल्मों गीतों के एलबम, शार्ट मूवी एवं वेब सीरिज बनाने जा रहा है। जिसमें शहर के कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिसमें हर उम्र वर्ग के कलाकारों का चयन किया जावेगा। इस हेतु एक ऑडिशन स्थानीय स्वामी विवेकानन्द कॉलेज में रखा जा रहा है। यह ऑडिशन दिनांक 14 जनवरी 2018, दिन रविवार को 12 बजे से प्रारंभ होगा। उक्त ऑडिशन पूर्ण नि:शुल्क है। इसके लिये कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं रखा गया है। इस ऑडिशन को सीहोर के रंगमंच एवं टीवी कलाकार प्रदीप नागिया और मनोज दुबे कॉर्डिनेट कर रहे हैं।
प्रतिभाओं के लिये ऑडिशन 14 को

Be the first to comment on "प्रतिभाओं के लिये ऑडिशन 14 को"