जबलपुर : पडोस में रहने वाली एक नाबालिक को प्यार के जाल में फंसा कर उसे अधि रात को अपने घर बुलाया और अपने दोस्तों के साथ जाने के लिए मजबूर कर दिया तीनों लड़के उसे कार में ले गए और उस के साथ दुष्कर्म किया पुलिस ने इस मामले नाबालिक युवती को बरामद कर में तीन युवकों को हिरासत में लिया है.
गढ़ा टी आई रविन्द्र गोतम ने बताया कि अशोका अपार्टमेंट निवासी एक नाबालिक युवती को पडोस में रहने वाला युवक ने रात में उसे बुलाया और लखनादोन निवासी अफशार और नागेन्द्र के हवाले कर दिया अफशार ने नाबालिक युवती को स्विफ्ट डिजायर एमपी 20 सीडी 1688 में जबरदस्ती ले गए और अपने रूम में जहा रहते है वहा ले जाकर उस के साथ दुष्कर्म किया.

युवती के गायब होने से परिजनों की रिपोर्ट पर गढ़ा पुलिस ने पडोसी युवक ने सारी बात बताई पुलिस ने नागेन्द्र सिंह गौर और अफशार को गिरफ्तार कर लिया है और स्विफ्ट डिजायर एमपी 20 सीडी 1688 कार भी जप्त कर ली है.
Be the first to comment on "फोन कर युवती को बुलाया और दोस्तों के हवाले कर दिया, पुलिस ने पकड़ा दुराचारी युवक को"