नई दिल्ली| कांग्रेस ने शनिवार को कथित गैरकानूनी रूप से की गई कथित फोन टैपिंग की रपटों के सामने आने के बाद सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के सामने सच्चाई बताने को कहा। एक अखबार ने एक वकील द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को की गई शिकायत के हवाले से यह रपट प्रकाशित की थी कि एक शीर्ष भारतीय कंपनी ने पूर्व और वर्तमान मंत्रियों, कॉरपोरेट कंपनियों के प्रमुखों और वरिष्ठ नौकरशाहों के फोन टैप करवाए थे। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि मोदी को इन खुलासों के संबंध में देश को सच बताना चाहिए।उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री कार्यालय को अगर ऐसी कोई शिकायत मिली है तो अगर 2001 से 2006 के बीच की गई इस फोन टैपिंग की जांच के आदेश दिए गए हैं तो उसके बारे में जानकारी देनी चाहिए।” तिवारी ने पूछा, “क्या आपके कार्यालय को ऐसी शिकायत मिली है?
फोन टैपिंग पर सरकार की चुप्पी पर कांग्रेस के सवाल

Be the first to comment on "फोन टैपिंग पर सरकार की चुप्पी पर कांग्रेस के सवाल"