सीहोर। सोमवार को सेक्टर मंडी के अंर्तगत वार्ड क्रमांक 19 में पोषण आहर सप्ताह के दौरान संतुलित पोषण थाली प्रतियोगिता कराई गई एवं अति कुपोषित बच्चों को थर्ड मील अपने सामने खिलाया गया। इस अवसर पर सुपरवाइजर सीमा शर्मा ने उपस्थित महिलाओं को पौष्टिक आहार घर में ही उपलब्ध खाद्य पदार्थों से किस प्रकार पौष्टिकता प्राप्त की जाए एंव विभिन्न रुचिकर व्यजंन कैसे तैयार किए जाए यह सब बताया। कार्यकर्ता श्रीमती सुषमा पाराशर, सरोज राठौर, सुषमा सिंह, दीप्ति ठाकुर ने भी पौष्टिक आहार के विषय में महिलाओं को समझाया। गर्भवती और घात्री माताओं को पौष्टिक आहार के विषय में बताया गया।
बच्चों की सेहत का पूरा ध्यान संतुलित पोषण थाली प्रतियोगिता आयोजन

Be the first to comment on "बच्चों की सेहत का पूरा ध्यान संतुलित पोषण थाली प्रतियोगिता आयोजन"