सीहोर। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला स्तरीय पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओ एवं सम्मेलन स्थान डॉ भीमराव अम्बेडकर धर्मशाला मुर्दी रोड़ भोपाल नाका सीहोर मे प्रात: 11 बजे से दिनांक 26 सितम्बर 2017 को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय प्रदीप अहिरवार साहब प्रदेश प्रभारी ब.स.पा. म.प्र. द्वारा कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया गया एंव आगे दिशा निर्देश इस प्रकार दिये कि विधानसभा कमेटी, नगर पालिका कमेटी एंव नगर परिषद कमेटियों पर पदाधिकारीयो नियुक्ति अतिशीघ्र की जाये।

इस अवसर पर विशेष अतिथि प्रताप वर्मा जी जोन प्रभारी भोपाल, अतिथि बद्री लाल कटारिया जिला प्रभारी सीहोर,

अतिथि संजीव बोद्ध जिला प्रभारी सीहोर, अध्यक्षता लखन लाल, ओवले जी जिला अध्यक्ष सीहोर, कोमल नागर जिला उपाध्यक्ष, अनोखी लाल मालवीय जिला महासचिव, मुकेश सरसवाल जिला सचिव, धर्मेन्द्र कचनेरिया जिला कोषाध्यक्ष, कमल किशोर जाटव, जिला संयोजक, बी वी एफ कुमेर ङ्क्षसह सूर्यवंशी जिला संयोजक, लक्ष्मी नारायण अहिरवार, बी. स. सीहोर, अमलेश परिहार, आकाश जाटव, अध्यक्ष नगर कमेटी सीहोर, लक्ष्मी नारायण पटेल, रामबाबू सूर्यवंशी, धूल सिंह मेवाड़ा, भागिरथ कटारे, पन्नालाल जाटव, पर्वत सिंह मालवीय, प्रकाश जाटव, तेज ङ्क्षसह सिलोरिया, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Be the first to comment on "बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला स्तरीय पदाधिकारी कार्यकर्ताओ की बैठक सम्पन्न"