सीहोर। जिले में स्कूल खेल प्रतियोगिता में दो बार नेशनल बास्केटबाल प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाली पीजी कालेज की प्रतिभाशाली बास्केटबाल खिलाड़ी मिनल सोलंकी का गुजरात में होने वाली विश्वविद्यालय बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय टीम में चयन हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर के कोतवाली चौराहे में बने बास्केटबाल शिविर के कोच शानू खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मिनल सोलंकी शहर की एक उभरती बास्केटबाल खिलाड़ी है।

पूर्व में स्कूल छात्रा के दौरान गुजरात और आंध्रप्रदेश में गत दिनों हुई नेशनल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी प्रतिभा को देखते हुए जिले के इतिहास में पहली बार किसी छात्रा को बरकत उल्ला विश्वविद्यालय टीम में खेलने का अवसर पर मिला। छात्रा की इस उपलब्धि पर बसंत दासवानी, अतुल रजोरिया, दीपक चौहान, शानू खान, संजीत राय, डॉ.आशुतोष शर्मा, मनोज दीक्षित मामा, संयोगिता विश्वकर्मा, विकास मेवाड़ा, भारती वर्मा, शुभम वर्मा, पर्थ छावड़ा और महेशान उमरे आदि शामिल है।

Be the first to comment on "बास्केटबाल खिलाड़ी मिनल सोलंकी का बरकतउल्ला विश्वविद्यालय टीम में चयन"