बेटियों को आगे बचाने और आगे बढ़ाने के लिए देश के प्रधानमंत्री बेशक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हों लेकिन बेटों को ही सबकुछ मानने की कुत्सित मानसिकता अभी भी बेटियों के लिए काल बनी हुई है। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में तीसरी बेटी होने पर एक महिला ने इस कदर आपा खो दिया कि 26 दिन की मासूम को पानी के टैंक में डुबाकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार मामला बालाघाट जिले के कयाडी गांव का है। जानकारी के अनुसार 26 साल की राजेश्वरी सिहोर ने लगभग एक महीने पहले एक बच्ची को जन्म दिया था। महिला के इससे पहले भी दो लड़कियां भी इसलिए वह इस बार लड़का चाहती थी।
बेटे की चाह में कातिल बनी मां, तीसरी बेटी को टैंक में डुबाकर मारा

Be the first to comment on "बेटे की चाह में कातिल बनी मां, तीसरी बेटी को टैंक में डुबाकर मारा"