एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग पहुंचे गणेश मंदिर
आयोजित किया गया भंडारा
Photo By Prakash Malviya
सीहोर। बुधवार को अच्छी बारिश और क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए ग्रामीणों ने मां पार्वती नदी से जल लाकर भगवान श्री गणेश का अभिषेक किया। इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

इस संबंध में डा पूरण सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अच्छी बारिश और सुख समृद्धि के लिए बीते 16 वर्षों से लगातार वह बारिश के समय डेढ़ दर्जन से अधिक ग्राम के लोग पार्वती नदी का जल लाकर शहर के एतिहासिक भगवान चिंतामन गणेश मंदिर पहुंच कर उनका अभिषेक करते हैं। बुधवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने उनका अभिषेक किया।

इन ग्रामों के लोग हुए शामिल
चल समारोह के रूप में चिंतामन गणेश मंदिर पर ग्राम बावड़िया, बिजोरा, बिजोरी, खजूरी, जंगीखेड़ी, सहित डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामों के सैकड़ों लोग मंदिर पहुंचे, जहां भगवान श्री गणेश का अभिषेक किया। इसके बाद पूजा अर्चना की गई एवं आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें श्रद्धालुओं सहित शहर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

Be the first to comment on "भगवान श्री गणेश का किया अभिषेक"