सीहोर । सोमवार का भारतीय जनता युवा मोर्चा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष जी पाण्डे का इन्दौर से भोपाल आगमन पर सीहोर झागरिया चौराहे पर जसपाल अरोरा एवं युवा नेता विन्नी अरोरा के साथ सेकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्री अभिलाष जी पाण्डे का बायपास रोड पर मंच लगाकर पुष्पवर्षा कर, अतिवाजी कर, ढोल नगाढ़े के साथ जोरदार नारे लगाते हुए उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि श्री पाण्डे हाल ही में प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के पद पर नियुक्त किये गये हैं। युवा नेता विन्नी अरोरा उनके कट्टर समर्थक माने जाते हैं। उनके सीहोर से गुजरने पर विन्नी अरोरा के अनुरोध पर सेकड़ों युवाओं की उपस्थिति में श्री अभिलाष पाण्डे का स्वागत कर उनसे सीहोर कार्यक्रम हेतु अनुरोध किया गया, जिसे उन्होने सहर्स स्वीकार करते हुए विन्नी अरेारा को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज युवाओं के कन्धे पर बड़ी जिम्मेदारी है, हमें आप सबको मिलकर केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। शीघ्र ही युवाओं को प्रदेश व जिले में जवाबदारियाँ सौंपी जायेंगी।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने भी श्री पाण्डे जी को बधाई देते हुए उनकी नियुक्ति पर वरिष्ठ नेताओं का आभार माना। उन्होनें कहा कि श्री अभीलाष जी पाण्डे के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने से युवाओं में उत्साह का संचार हुआ है। उन्होने श्री पाण्डे को शीघ्र ही सीहोर नगर में आमंत्रित किया है। जिस पर श्री पाण्डे ने आमंत्रण स्वीकार कर सभी स्वागत कर्ताओं का आभार मानते हुए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के कार्यों में जुट जाने को कहा।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, नपा उपाध्यक्ष श्रीमति राखी सुशील ताम्रकार, पार्षद कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, मनोज गुजराती, मनोज राय, श्रीमति कांता गुलाब मालवीय, श्रीमति हरषा दिनेश कटारिया, श्रीमति हेमलता दीपक राठौर, श्रीमति आरती नरेन्द्र खंगराले, श्रीमति संध्या राजेन्द्र जैन पुत्र आकाश जैन, श्रीमति सुनिता संतोष शाक्य, श्रीमति शकुंतला रामसिंह सोलंकी, आकाश रोहित, श्रीमति नीता महेश यादव, ओमप्रकाश शर्मा, मांगीलाल मालवीय, विमल जैन, शंकरलाल शर्मा, जितेन्द्र साहू, मुकेश विश्वकर्मा, भोजराज यादव, संजय राय, पुरुषोत्तम मीणा, प्रवेश राठौर, मनोज शर्मा, विजय गुप्ता, शैलेन्द्र वाल्मिकी, संजय शर्मा, प्रकाश बुंदेला, मोहन यादव, युवा नेता विन्नी अरोरा, सुनील राय, अंकित राठौर, गगन कलमोर, संजय शर्मा, सीमा धाड़ी, रिक्की राठौर, दिपक परमार, आनन्द चौरसिया, रितिक , गौतम ,आनन्द चौधरी, गोलू गौर, संतोष यादव, दीपक गोस्वामी, संतोष राजपूत, संजय कटारे, अभिजीत यादव, लविन अरोरा, अनीस पहलवान, शुभम जोशी, सचिन प्रजापति, गौरव देशमुख, राजा ठाकुर, दिनेश ठाकुर, आनन्द, बाबू यादव, शिवा यादव, चिन्टु कुशवाहा, राहुल मांझी आदि अनेक पार्षदगण एवं नागरिकगण मौजूद रहे।

Be the first to comment on "भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का अरोरा मित्रमण्डली ने किया भव्य स्वागत"