नपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ
सीहोर। उड़ान 2018 के तहत नगर पालिका परिषद एवं बंसल न्यूज द्वारा संयुक्त रुप से एक दिवसीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री जसपाल सिंह अरोरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उड़ाई गई पतंगों पर नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा एवं सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरेारा का फोटो छपा हुआ था।

यह कार्यक्रम मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर जसपाल सिंह अरोरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सक्रांति पर पतंग उड़ाने की प्रथा सदियों से चली आ रही है, जो हमारी भारीय संस्कृति की धोतक भी है। इस तहर के आयोजनों में सभी को बढ़चढक़र भाग लेना चाहिये। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए युवाओं एवं बच्चों ने पतंगें उड़ाई। उपस्थित बच्चों आयोजकों द्वारा उपहार भी दिये गये।
Be the first to comment on "मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ पतंग महोत्सव"