लंबे इंतजार के बाद स्पेन से मथुरा आई हाईस्पीड टैल्गो ट्रेन का शनिवार को मथुरा-पलवल खंड के बीच ट्रायल किया गया। यह ट्रायल तय समय से करीब पौने दो घंटे देरी से हुआ।
टैल्गो ट्रेन दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर मथुरा से चलकर 1.35 बजे पलवल पहुंची। वहां से 2 बजे चली यह ट्रेन 3.12 बजे मथुरा जंक्शन पहुंची। पहले ट्रायल में ट्रेन की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा रही। दूसरा ट्रायल 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से किया गया। ट्रेन मथुरा से 3.57 बजे पलवल के लिए रवाना हुई।

बता दें कि टैल्गो का ट्रायल 26 जुलाई तक 110 किमी प्रति घंटे से अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे की गति से विभिन्न व्यावहारिक परिस्थितियों में किया जाएगा। इस दौरान रैक के अलग-अलग लोड निर्धारित कर, मसलन खाली रैक, भरा हुआ, सूखा, वेट रैक आदि के माध्यम से परीक्षण किया जाएगा। इससे पूर्व बरेली में 80-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 15 दिन का ट्रायल किया जा चुका है। इस दौरान आरडीएसओ तथा स्पेनिश टीम व्यवस्थाएं संभाले हुए थीं। ट्रायल के दौरान ड्राइवर सुनील कुमार पाठक व विवेक शर्मा रहे। अपर मंडल रेल प्रबंधक डीके सिंह, रेलवे मंत्रालय के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सक्सेना, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह टैल्गो कोच परीक्षण के आगरा मंडल के नोडल अधिकारी हिमांशु उपाध्याय, आरडीएसओ के ईडी डेवलपिंग टेस्टिंग नीरज श्रीवास्तव, एरिया मैनेजर एनपी सिंह, स्टेशन मास्टर केएल मीणा, आरपीएफ इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
Be the first to comment on "मथुरा से पलवल के बीच टैल्गो ट्रेन का हुआ ट्रायल"