उमरिया. जिले के सेहरा टोला ग्राम मोड़ के पास पाली से मानपुर की ओर जा रही बस पेड़ से टकरा गई. घटना में दर्जन भर यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें कइयों के सर पैर एवं शरीर के हिस्सों में गंभीर चोट आई है, घटना सुबह 9 बजे के आस पास बताई जा रही है. जिपं सदस्य ने पहुंचाया चिकित्सालय सेहरा टोला के पास दुर्घटनाग्रस्त बस में घायल हुए लोगों के वहीं से गुजर रहे नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह सैयाम ने अपने बुलेरो वाहन से जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां सिविल सर्जन डॉ कानासकर, डॉ विश्वमंगल सिंह सहित डॉक्टरों ने घायलों का उपचार किया. जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह ने बताया कि बस में घायल हुए लोगों में से सात घायलों को वो स्वयं लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, बाकी लोगों को लाने के लिए जिला चिकित्सल्य की एंबुलेंस से लाया गया.
मध्य प्रदेश के उमरिया में बस पेड़ से टकराई, कई यात्री हुए घायल

Be the first to comment on "मध्य प्रदेश के उमरिया में बस पेड़ से टकराई, कई यात्री हुए घायल"