इंदौर. दो लड़कियों ने पहले जहर के साथ सेल्फी ली फिर एक साथ जहर पीकर दोनों ने आत्महत्या कर ली. ये दोनों लड़किया रूम पार्टनर थी. यह सनसनीखेज घटना शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र के गुरु नगर में सामने आई हैं. इन लड़कियों के पास से सुसाइड नोट भी मिले हैं, जिनमे इन्होने अपनी ज़िंदगी से परेशान होने की बात लिखी हैं. विजय नगर टीआई एस के दास के अनुसार, दोनों लड़कियां दो मंजिला मकान की पहली मंजिल में एक फ्लैट में रहती थी. इनकी पहचान रचना चौधरी (27) और तन्वी वास्कले (25) के रूप में हुई हैं. रचना धार की और तन्वी बड़वाह जिले की रहने वाली थी. इनके पास जो सुसाइड नोट मिला हैं इसमे 27 अगस्त की तारीख़ लिखी हैं. पुलिस के अनुसार दोनों ने 27 अगस्त की रात या 28 अगस्त की सुबह को यह आत्मघाती कदम उठाया हैं. रचना फाइनेंस कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थी. वही तन्वी केटरिंग का काम करती थी. रचना के साथी कर्मचारी भूपेंद्र का कहना है कि दो दिन से रचना फ़ोन भी नहीं उठा रही थी. हम उसके घर पहुंचे तो दरवाजा बंद था.मामला गड़बड़ देख हमने मकान मालिक को फ़ोन किया. मकान मालिक का बेटा पहुंचा तब आत्महत्या का पता चला. दोनों के फ्लैट से प्याले, मोबाइल फोन,सुसाइड नोट, डायरी और कुछ बोतले भी मिली हैं. उनके मोबाइल से फोटो भी मिले हैं, जो उन्होंने आत्महत्या से पहले लिए थे. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश: रूम पार्टनर दो सहेलियों ने ज़हर के साथ ली सेल्फी और फिर मौत को लगा लिया गले

Be the first to comment on "मध्य प्रदेश: रूम पार्टनर दो सहेलियों ने ज़हर के साथ ली सेल्फी और फिर मौत को लगा लिया गले"