भोपाल। महिला सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने राजधानी को सौंपे 30 दो पहिया वाहनों को लेकर गठित महिला मित्र ‘टू व्हीलर मोबाइल’ का गुरुवार को डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने शुभारंभ किया। महिला थाने में उद्घाटन कार्यक्रम के बाद डीआईजी ने महिला मित्र मोबाइल वाहनों को हरी झंडी देकर अपने-अपने नोडल पाइंट पर रवाना किया।
महिला मित्र मोबाइल का शुभारंभ

Be the first to comment on "महिला मित्र मोबाइल का शुभारंभ"