राठौर क्षत्रिय समाज शपथ ग्रहण समारोह को भव्यता प्रदान करने हेतु
सीहोर। अगामी तीन मार्च को राठौर क्षत्रिय समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रीय वीर दुर्गा दास पार्क गंज सीहोर में होने जा रहा है। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अशोक राठौर ने बताया कि आज राठौर समाज अध्यक्ष सतीश राठौर , महामंत्री जितेन्द्र राठौर की अनुशंसा पर राठौर समाज महिला मण्डल का कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ।
जिसमें अध्यक्ष पद श्रीमती हर्षा राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष नूतन राठौर, सचिव सविता अभिनाष राठौर , सहसचिव स्वीटी राठौर, कोषाध्यक्ष नमिता राठौर, सहकोषाध्यक्ष रजनी राठौर बाजार, उपाध्यक्ष सविता अर्जुन राठौर, राजकुमारी राठौर, रीता राठौर, राजकुमारी राठौर, वर्षा राठौर, रजनी राठौर, सवित्री राठौर, मनोरमा विष्णु राठौर, सजनी सुनील राठौर, सीमा प्रदीप राठौर, शांति प्रकाश राठौर, सहसचिव प्रेमलता आर्य, सवित्री गणेश प्रसाद , शशी मोहन राठौर, प्रेमलता हरिप्रसाद राठौर, गिरजा अन्नू राठौर, प्रचारमंत्री सुमन एमएल राठौर, लक्ष्मी राजू राठौर, सदस्य कार्यकारणी रजनी बलवीर राठौर, अर्चना मुकेश राठौर, सुनीता चिरोंजी राठौर, सलाहकार समित छाया संतोष, प्रीर्ति सुनील राठौर, ज्योति रूपसिंह राठौर, संरक्षक छोटी बाई , सुभद्राबाई, शकुन विजय सिंह , गंगा रामप्रसाद राठौर, कृष्णा बेनी प्रसाद राठौर, सकुन बाबूलाल, जतन जगदीश राठौर,नीतीका रीतेश , रागनी बाजार , कुशुम रमेश राठौर, संगीता राठौर, राधा दिनेश राठौर, सुनीता आर्य आदि सैकड़ो महिला उपस्थित रही सभी महिलाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तन,मन,धन से सहयोग देने हेतु अपील की है और पूर्व अध्यक्ष गीता राठौर का हार फूल माला पहनाकर पदाधिकारी महिलाओं ने उनके द्वारा किये गये समाज उत्थान में किये गये कार्यो की प्रशंसा की । अंत में आभार प्रदर्शन प्रेमलता राठौर द्वारा उपस्थित महिलाओं का आभार प्रदर्शन किया।
Be the first to comment on "महिला संगठन का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न अगामी 3 मार्च को"