सीहोर । भाजपा के युवा नेता समाज सेवी शंकर यादव मित्रमण्डली द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती छावनी निवासी रुकईया कुरेशी जो कि जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी के चलते भर्ती थी। गर्भवस्ता में रक्त की कमी के चलते उन्हें डॉक्टरों द्वारा शीघ्र ही रक्त की आवश्यकता जताई थी। जिस पर शंकर यादव, समाजसेवी मेहफूज बंटी द्वारा कृष्णकांत यादव को रक्तदान की प्रेरणा दी गई। जिस पर तत्काल कृष्णकांत यादव द्वारा एक यूनिट रक्तदान कर महिला की जान बचाई गई। कृष्णकांत यादव द्वारा आज के युग में हिन्दु-मुस्लिम सद्भावना की ऐसी मिशाल दी। जिस पर सभी वर्ग के लोगों ने उनकी सराहना की और रक्तदान किये जाने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से लेब टेक्नेशियन श्रीमति भारती पठारिया, मेहफू ज कुरेशी बंटी, शंकर यादव, पुरुषोत्तम मीणा, विजय गुप्ता, आशीष जैन, अनस कुरेशी, मेहमूद खाँ, शुभम हाण्डा, पवन सोनी ने कृष्णकांत यादव की सराहना की।
मुस्लिम महिला को रक्तदान कर सद्भावना की मिशाल कायम की

Be the first to comment on "मुस्लिम महिला को रक्तदान कर सद्भावना की मिशाल कायम की"