मेक्सिको. मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में जबरदस्त भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 दर्ज की गई है. भूकंप भारतीय समय के मुताबिक रात 11 बजकर 45 मिनट पर आया. जबरदस्त भूकंप की वजह से अभी तक मेक्सिको सिटी में 248 लोग मारे गए हैं. ये भूकंप 1985 के बाद का सबसे बड़ा भूकंप बताया जा रहा है. करीब 44 इमारतें ढह गईं. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पुएब्ला प्रांत में 52 किमी नीचे था. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मैक्सिको सिटी में नागरिकों और आपात सहायता कर्मियों ने 50 से 60 लोगों को जीवित निकाला है. मैक्सिको में 12 दिन के अंदर यह दूसरा भूकंप है. इससे करीब दो सप्ताह पहले भी भीषण भूकंप आया था, जिसमें 90 लोगों की जान चली गई थी. वहीं, भूकंप के चलते उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है. राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. मैक्सिको में 1985 में आए सबसे प्रलयंकारी भूकंप की बरसी वाले दिन ही यह भूकंप आया. भूकंप के चलते अब तक 226 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 रही. भूकंप का केंद्र पूएब्ला प्रांत के मध्य में 52 किमी नीचे था. मैक्सिको के राष्ट्रपति पेना निएटो ने बताया कि राजधानी मैक्सिको सिटी में भूकंप के चलते कई इमारतें ढह गईं. भूकंप के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए. घनी आबादी वाली मैक्सिको सिटी और आसपास के राज्यों में भूकंप की वजह से देखते ही देखते कई इमारतें ध्वस्त हो गईं और हर ओर मलबा नजर आने लगा. भूकंप की वजह से दहशत में आए लोग सड़कों पर निकल आए. भूकंप के बाद मैक्सिको सिटी एयरपोर्ट से उड़ानें रोक दी गई हैं. दो सप्ताह पहले ही मैक्सिको के दक्षिणी हिस्से में आए भीषण भूकंप में 90 लोगों की मौत हो गई थी. गौरतलब है कि मैक्सिको में 1985 के प्रलयंकारी भूकंप की 32वीं बरसी पर यह भूकंप आया. 1985 के भूकंप में मैक्सिकों में 5,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.
मेक्सिको में 7.1 की तीव्रता का भूकंप से भारी तबाही, 248 की मौत, मलबे में कई दबे

Be the first to comment on "मेक्सिको में 7.1 की तीव्रता का भूकंप से भारी तबाही, 248 की मौत, मलबे में कई दबे"