सीहोर। मंगलवार को जनसुनवाई में शहर के पीडि़त मैकेनिकों ने नवीन कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े को मैकेनिक यूनियन अध्यक्ष याकुब कुरेशी के नेतृत्व में सामूहिक रुप से ज्ञापन सौंपा । जिसमें बताया गया कि विगत 4 वर्ष पूर्व शहर के मैकेनिकों की वर्षों पुरानी फुटपाथ पर रखी गुमठिया अतिक्रमण मुहीम के तहत हटा दी गई थी और उन्हें माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व पूर्व कलेक्टर द्वारा अश्वस्त किया गया था कि पीडि़त मैकेनिकों को अन्यंत्र स्थान पर मैकेनिक नगर हेतु जगह मौहिया कर दी जावेगी। परन्तु इतने बाद भी जगह नहीं दी गई है। आज भी पीडि़त मैकेनिक बैरोजगार घूम रहे हैं। इसी मांग को लेकर पुन: कलेक्टर श्री पिथोड़े को ज्ञापन सौंपा गया है और आशा की गई है कि शीघ्र उनके द्वारा कोई उचित कार्यवाही की जावेगी। इस पर श्री पिथोड़े ने कहा कि शीघ्र उचित कार्यवाही कर आपको जहग चिन्हित करा दी जायेगी। कुरेशी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को भी पुन: इस विकट समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा जावेगा। इस अवसर पर याकुब कुरेशी के साथ शहर के सभी पीडि़त मैकेनिक उपस्थित रहे।
मैकेनिकनगर की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Be the first to comment on "मैकेनिकनगर की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन"