सीहोर। वन परिक्षैत्राधिकारी सामान्य सीहोर के मार्ग दर्शन में गठित गस्ती दल शामिल डिप्टी रेन्जर मुकेश देशराज एंव बीट गार्ड नीबूखेडा सुरेश यादव एवं वनरक्षक अशोक जाट और सुरक्षा चौकीदार लाल मो.,हनीफ खां, स्थाई कर्मी कालूराम मेवाडा क ो साथ लेकर गस्त करते हुये, नीबूखेडा , मशानबाली क्षैत्र से रात्रि में करीब 8:30 को अबैध बनोपज के साथ पकड़ी जिस पर सागौन चरपट चार नग 0.122 घ.मी.जप्त किया गया। आरोपी मोटर सायकल छोडक़र जंगल में भाग गया। जिसकी तलाश की जा रही है। बनोपज एवं मोटर सायकल एवं सहित 20 हजार कीमत सागौन चरपट जप्त की गई।
मोटर सायकल पर 20 हजार रूपये कीमत की चार नग चरपट लकड़ी हुई जप्त

Be the first to comment on "मोटर सायकल पर 20 हजार रूपये कीमत की चार नग चरपट लकड़ी हुई जप्त"