मध्यप्रदेश: भोपाल के रायसेन में एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई है. वही जब लोग उस शव को अंतिम संस्कार के लिए ले रहे थे तभी अचानक वह व्यक्ति जीवित हो उठा. व्यक्ति को मौके पर ही झाड़ फूंक के लिए विदिशा ले जाया गया.लेकिन फिर उसके तीन घंटे बाद उस व्यक्ति की हो गई है
बात दे कि मृतक व्यक्ति जंगल में लड़की काटने गया था और उसको वही एक सांप ने काट लिया था. जिससे बाद व्यक्ति घर गया और माता पिता को आपबीती सुनाई.

जिसके बाद देरी ना करते हुए माता पिता उसे तुंरत विदिशा झड़वाने ले गये. जहां उसकी कुछ देर बात मौत हो गई थी. फिर जब उसको अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था तभी उसकी चीख निकली और उससे पुनः अस्पताल ना ले जाने कि वजह झड़वाने ले गये. और उसे पुनः मर्त घोषित कर दिया.
मृतक व्यक्ति का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया. हालांकि, युवक की मौत के बावजूद अंधविश्वास जारी रहा।
Be the first to comment on "मौत के बाद ज़िंदा हुआ युवक…….."