सीहोर। गंगा जमीनी तहजीब की झलक उस समय दिखाई दी जब स्थानीय कसाई मण्डी में रहमान मित्रमण्डल द्वारा राष्ट्र स्वयं सेवक संघ के चल समारोह का पुष्प वर्षा कर तहेदिल से स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रुप से हनीफ उर रहमान, कय्युम पहलवान, लईक उर रहमान, शफीक मौलाना, गुड्डु भाई, अजीज भाई, सद्दाम, दानिश, आविद, आमिर, सलमान, डल्लु सलमान, फरहान, शाहरुख एवं लतीफ उर रहमान आदि कनेक मुस्लिम समाज के नागरिकगण मौजूद रहे।
रहमान मित्रमण्डल ने राष्ट्र स्वयं सेवक संघ के चल समारोह का किया स्वागत

Be the first to comment on "रहमान मित्रमण्डल ने राष्ट्र स्वयं सेवक संघ के चल समारोह का किया स्वागत"